
लगमा में बिना डॉक्टर के उपस्थिति में लगाये गए आंख के जांच शिविर मामले को सीएम ने लिये संज्ञान
लगमा में बिना डॉक्टर के उपस्थिति में लगाये गए आंख के जांच शिविर मामले को सीएम ने लिये संज्ञान
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय लगमा दक्षिण में बिना डॉक्टर के उपस्थिति में ही मिथिला आंख हॉस्पिटल द्वारा जांच शिविर लगाकर लोगो का जांच किये जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी रोसड़ा के ब्रजेश कुमार को सूचना दिए जाने पर सिंघिया थाने के पुलिस ने 3 कर्मी को हिरासत में ले लिये थे।उसी खबर को पी न्यूज़ पर प्रकाशन किये जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंभीरता से लेते हुए बिहार के डीजीपी ,स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव एवं समस्तीपुर के डीएम को जांच कर कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिए है।