
शार्ट सर्किट से लगी आग से पराली का ढेर जलकर राख, दो घर कुछ देर के लिए बाल-बाल बचे, इलाके में सनसनी फैल गई.
शार्ट सर्किट से लगी आग से पराली का ढेर जलकर राख, दो घर कुछ देर के लिए बाल-बाल बचे, इलाके में सनसनी फैल गई.
west bengal maldah se rajkumar prasad
हरिश्चंद्रपुर-1 प्रखंड के महेंद्रपुर ग्राम पंचायत के भवानीपुर गांव में गुरुवार दोपहर 12 बजे के करीब शार्ट सर्किट से आग लगने से भूसे का ढेर जलकर खाक हो गया. ज़ाहेदुल इस्लाम और रबीउल इस्लाम नाम के भाई क्षतिग्रस्त हो गए।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार जहेदुल इस्लाम के एक मंजिला मकान के ऊपर बने एक कमरे में सूखा भूसा, ईंधन और कुछ पुराने कपड़े रखे हुए थे चूंकि जहेदुल इस्लाम के घर में कोई नहीं था, इसलिए कपड़े उतारना संभव नहीं था. घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।आग बुझाने के लिए स्थानीय लोग दौड़ पड़े। उसके बाद तुलसीहाता दमकल कार्यालय में फोन किया गया। मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची। दमकलकर्मियों की एक घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका।