
पी न्यूज़ खबर का असर कुण्डल2पंचायत में देखने को मिला है
पी न्यूज़ खबर का असर कुण्डल2पंचायत में देखने को मिला है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत कुण्डल 2पंचायत में पी न्यूज़ खबर का असर देखने को मिला है ।कुछ दिन पहले पी न्यूज़ पर खबर प्रकाशन किया गया था कि कुण्डल2पंचायत स्थित राजघाट ग्राम के वार्ड12 में प्रधानमंत्री आवास में लाभुकों द्वारा बिना घर बनाये जाने के बाबजूद तीन क़िस्त का भुगतान कर दिया गया स्थानीय प्रशासनिक तंत्र के मिली भगत और मनमानी के कारण अवैध उगाही कर ऐसा किया गया था।जिसपर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंभीरता से लेते हुए ग्रामीण विकाश में कार्रवाई करने के लिए भेज दिये थे वही ग्रामीण विकाश विभाग के अधिकारी ने इस मामले को लेकर रोसड़ा लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को कार्रवाई करने के लिये अग्रेषित कर दिए तब प्रखंड विकाश पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर ने पी जी आर ओ रोसड़ा के मनोज कुमार के समक्ष उपस्थित होकर लिखित दिए कि उक्त लाभुक से मकान बनवाने की प्रक्रिया में जुट गया हूँ अविलंब मकान निर्माण कार्य पूरा करवा दूंगा।