
आदर्श प्रतिभा खोज परीक्षा 2023 में सफल प्रतिभागियों को आदर्श युवा संघ मुशेपुर द्वारा पुरस्कृत किया गया
आदर्श प्रतिभा खोज परीक्षा 2023 में सफल प्रतिभागियों को आदर्श युवा संघ मुशेपुर द्वारा पुरस्कृत किया गया
आदर्श प्रतिभा खोज परीक्षा 2023 में सफल प्रतिभागियों को आदर्श युवा संघ मुशेपुर सिंघिया समस्तीपुर की ओर से विधा का महासंग्राम सम्मान समारोह में पुरस्कृत और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।*
आदर्श युवा संघ का मीडिया को ऑर्डिनेटर सह समाजसेवी व अमीन संघ का प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि आदर्श युवा संघ मुशेपुर हर साल के भांति इस साल भी ग्रामीण परिवेश के विभिन्न जिला के मेधावी छात्र छात्राओं के लिए आदर्श प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया है। परीक्षा नियंत्रक शुशील कुमार ने कहा आदर्श युवा संघ की ओर से 12 जनवरी 2023 को लिखित परीक्षा लिया जिसमें वर्ग 7वी से 10 वी तक के हजारों छात्र व छात्राएं प्रतिभागियों भाग लिए जिसमे लिखित परीक्षा में वर्ग 7वी से 10वी तक में प्रत्येक वर्ग से 25 – 25 विद्यार्थी मौखिक परीक्षा के लिए चयनित किए गए। मौखिक परीक्षा के लिए चयनित 100 छात्रों को केबीसी के तरह सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर 27 एवं 28 जनवरी को खुले मंच से प्रतिभा का जाँच किया गया। जिसमे प्रत्येक कक्षा से प्रथम दुतीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को चयनित किया गया है आदर्श युवा संघ का निर्देशक ने कहा है कि सभी 7वी से 10वी प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों सौरभ कुमार अजय कुमार मुखिया अंकित कुमार पासवान पुष्पांजलि कुमारी को सभी को नई रेंजर साईकिल द्वितीय स्थान प्राप्त कर चुके विकाश कुमार यादव विकाश कुमार शर्मा नीतीश कुमार पंडित राजा रमण कुमार को एक एक बड़ा टेबुल ओर बेस्ट कुर्सी और तृतीय स्थान पर सफल प्रतिभागियों पूजा कुमारी रतन कुमार यादव अमर कुमार एवं कृष्ण कुमार पासवान सभी को एक एक बड़ा वाल घड़ी सहित नगद राशियों से पुरस्कृत किया गया है।वही संघ का अध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा 2007 से कर रहे हैं संघ का एक ही उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के अंदर मेधावी छात्र छात्राओं को आगे मंच पर लाना। वही सचिव राजेश कुमार ने कहा ग्रामीणों क्षेत्रो में मेधावी छात्रों का कमी नही है केबक चयन कर्ता हो तो हर गाँव हर मोहल्ले में प्रतिभगियों छुपा हुआ है जिसे हमारे संघ की ओर से ऊपर लाने का अथक प्रयास करते है।वही मंच संचालक अमरजीत कुमार साहू प्रमोद कुमार महतो सहायक मंच संचालक सुश्री आशा कुमारी रुणा कुमारी ने सफल प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य का कामना करते हुये अंतिम पड़ाव तक संघर्ष करने वाले छात्र छात्राओ को अपने कमी को खोजने का प्रयास ओर दूर करने का सुझाव दिया है अगले साल सफलता के लिए तैयारी करने का राह बताए। संतोष शर्मा, संतोष साहू, पवन साहू, चंदन ठाकुर, फिरोज, नीतीश, मुकेश कुमार महतो, रामबाबू शर्मा, रामबाबू साहू, सुजीत कुमार, मनीष कुमार, गंगाराम साहू, कैलाश कुमार, इफ्तेखार, संचय साहू लक्ष्मी महतो, हरेकिशुन शर्मा, ललित महतो, ललित यादव, ललित किशोर भारती ( भूतपूर्व मुखिया) ग्राम पंचायत राज सालेपुर संचय महतो शुभ चिंतक सत्यम कुमार ईo अरविंद कुमार साहू, मुनेश्वर साहू, राजकुमार साहू, पप्पू महतो पप्पू शर्मा सभी संघ का सदस्य उपस्थित थे।