
फुलहरा में वार्ड सदस्य और वार्ड सचिव के लापरवाही से कई लोगो को जलनल के पानी से वंचित रहना पड़ रहा
फुलहरा में वार्ड सदस्य और वार्ड सचिव के लापरवाही से कई लोगो को जलनल के पानी से वंचित रहना पड़ रहा
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत फुलहरा पंचायत स्थित वार्ड4 में कुछ लोगो को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत जल नल के पानी पीने से वंचित रहना पड़ रहा है जबकि बिहार सरकार ने मरामती करने के लिये प्रत्येक वार्ड में अलग से राशि भेज रहे है कई वार्ड में तो भेज भी दिए है।फिर भी यहाँ पर टूटी हुई पाइप टोटी को मरम्मती नही किया गया है जिसका जिम्मेवार इस वार्ड के वार्ड सदस्य और वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव है।लोगो ने बताया कि कई जगह पाइप फट जाने के कारण रास्ते पर पानी लग जाता है जिससे आने जाने का यातायात भी बाधित हो जाता है।इसलिये हमलोगों को पीने के लिये यह पानी नही मिल रहा है।