
बोरही में टेम्पू एक्सीडेंट होने से कई लोग घायल हो गया है
बोरही में टेम्पू एक्सीडेंट होने से कई लोग घायल हो गया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के सिंघिया कुशेश्वर स्थान मुख्य सड़क मार्ग में बोरही के पास एक टेम्पू को एक्सीडेंट होने से कई लोग घायल हो गया तो कई चोटिल हुआ।वही टेम्पू चालक घटना स्थल से फरार हो गया घटना के बारे में बताया गया कि टेम्पू चालक ने टेम्पू पर क्षमता से अधिक यात्री को बैठाकर सिंघिया से पीपरा की ओर जा रहे थे तेज गति में गाड़ी को रहने और चालक को शराब के नशे में रहने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर नीचे गढ़े में पलट गया जिससे उक्त गाड़ी पर सवार यात्री घायल हो गया था घटना की जानकारी मिलते ही सिंघिया पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है तथा टेम्पू को अपने कब्जे में ले लिया है।घायल एक
युवक की पहचान हुई जो सिंघीया थाना क्षेत्र के मुरदौली गांव मो0 रज्जाक के पुत्र अब्दुल गफ्फार था जो बेरचौक जा रहा था ।
।