
सिंघिया प्रखंड के जीपीएस को सेवानिवृत्त होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
सिंघिया प्रखंड के जीपीएस को सेवानिवृत्त होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत जीपीएस सह जहांगीरपुर पंचायत के पंचायत सचिव रामेश्वर शर्मा को आज मंगलवार के दिन सेवानिवृत्त होने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर के अध्यक्षता में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन कर पाग माला और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया है सम्मानित करने वालो में प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर बीपीआरओ गंगेश झा आर ओ रंजन प्रसाद बैठा बीएओ
नौशाद अहमद प्रखंड के प्रधान सहायक सीता राम के अलावे अन्य कई लोग शामिल थे।मौके पर मिथिलेश सिंह गोपाल सिंह हरिहर प्रसाद शिव कुमार महतो दुर्गेश पांडेय अँजेश कुमार मोहन बैठा प्रवीण कुमार प्रद्युम्न कुमार सुमित कुमार रणधीर कुमार के अलावे कई लोग उपस्थित थे