
रोसड़ा बस स्टैंड की मनमानी टेम्पू वाले का दबंगता और बस वाले कि परेशानी को पी न्यूज़ पर दिखा रहा हूँ
रोसड़ा बस स्टैंड की मनमानी टेम्पू वाले का दबंगता और बस वाले कि परेशानी को पी न्यूज़ पर दिखा रहा हूँ
बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा बस स्टैंड में कार्य करने वाले टाइम कीपर कैलाशपति सिंह और रोसड़ा समस्तीपुर मार्ग पर परिचालन कर रहे बस के चालक खलासी समेत कई लोगो ने रोसड़ा बस स्टैंड के संचालक द्वारा मनमानी करने बस का धुलाई करने पर मारपीट करने स्टैंड परिसर में ही शौचालय के गंदा पानी बहा देने पर विरोध करने पर प्रताड़ित किये जाने बेरियर के नाम पर अवैध राशि वसूल किये जाने का आरोप लगा रहे है।वही बस स्टैंड में ही अवैध रूप से संचालित टेम्पू वाले के द्वारा दबंगता से बस पर से यात्री को उतारकर टेम्पू में बैठा लिए जाने तथा विरोध किये जाने पर मारपीट किये जाने का शिकायत कर रहा है।जबकि कई ऐसे टेम्पू संचालित है जिसके चालक को न ही ड्राइवरी लाइसेंस है और न ही टेम्पू का फिटनेश इंसोरेंस परमिट कागजात है।वही बस स्टैंड संचालक के भाई श्यामबाबू सिंह का आरोप है कि कई बस के स्टाप रात्री में शराब दारू पीने का काम करता है रात्री में पटना से महिला यात्री आती है उसी सबके सुरक्षा में शराब पीने वाले का विरोध किये जाने पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है, आम लोगो का कहना की सुरक्षा और रक्षा के दृष्टि से उक्त बस स्टैंड में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है।जबकि रोसड़ा नगर पंचायत के पूर्व मुख्य पार्षद भी बस स्टैंड के संचालक के परिजन थे और वर्तमान समय मे भी नगर परिषद के मुख्य पार्षद मीरा सिंह श्यामबाबू सिंह के पत्नी है तो फिर सीसीटीवी कैमरा को सर्वप्रथम प्राथमिकता देकर लगवा देना चाहिये।चुकी सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि कुछ वर्ष पहले इसी रोसड़ा बस स्टैंड में जो अनुमंडल जाने वाले रास्ते मे था रात्री को किसी असमाजिक तत्व ने एक बस में आग लगा दिया था जिसमें एक चालक जलकर मर गया था।फिर भी इतने बड़े घटना होने के बाबजूद बस स्टैंड संचालक अभी तक सुरक्षा के लिये लापरवाही क्यों बरत रहे है।