
पी न्यूज़ खबर का असर 12घंटे में देखने को मिला है बस स्टैंड के मामले में सीएम ने लिया संज्ञान
पी न्यूज़ खबर का असर 12घंटे में देखने को मिला है बस स्टैंड के मामले में सीएम ने लिया संज्ञान
बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा नगर परिषद स्थित संचालित बस स्टैंड के मनमानी टेम्पू वाले के दबंगता और बस बालों की परेशानी की खबर को पी न्यूज़ पर प्रसारित करने के महज 12घण्टे में ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंभीरता से लेते हुए जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश समस्तीपुर के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह को दिए है।