
रोसड़ा में इंटर के परीक्षा में कदाचार पाए जाने पर 5परीक्षार्थी निष्काषित वही एक केंद्र के सुप्रिटेंड को हटाने का निर्देश डीएम ने दिए
रोसड़ा में इंटर के परीक्षा में कदाचार पाए जाने पर 5परीक्षार्थी निष्काषित वही एक केंद्र के सुप्रिटेंड को हटाने का निर्देश डीएम ने दिए
बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में आज दूसरे दिन आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 5परीक्षार्थी को कदाचार पाए जाने पर निष्कासित किया गया है जिसमे होली मिशन केंद्र से एक परीक्षार्थी, बीबीएन से एक ,हायर सेकेंड्री से एक और बीएड कॉलेज से 2परीक्षार्थी है वही बीएड कॉलेज केंद्र से सुप्रिटेंड को हटाने का निर्देश दिया गया तथा जिस केंद्र पर कदाचार करते पाया गया वहाँ के वीक्षक को भी हटाने का निर्देश डीएम योगेंद्र सिंह ने दिए है। आज समस्तीपुर के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह द्वारा रोसड़ा में इंटरमीडिएट परीक्षा के कई केंद्रों का जांच किया गया उसी दरमियान कदाचार करते पाए जाने पर इस प्रकार की कार्रवाई की गई है।उनके साथ रोसड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार एसडीपीओ शिवम कुमार भी मौजूद थे।इस आशय की जानकारी रोसड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने दिए है।