
रोसड़ा में चोर ने भगवान को भी नही बख्से जो देवी मानव को रक्षा करती है उन्ही के मंदिर में चोर बना दानव
रोसड़ा में चोर ने भगवान को भी नही बख्से जो देवी मानव को रक्षा करती है उन्ही के मंदिर में चोर बना दानव
बिहार के रोसड़ा नगर परिषद स्थित गांधी चौक के समीप माँ काली के मंदिर में रात्री में अज्ञात चोर ने मंदिर के अंदर घुसकर माँ काली के कपड़ा दानपेटी से ताला तोड़कर रुपिया पूजा करने वाले कलस के अलावे कई कीमती सामान भी चोरी कर लिया है।जबकि यह मंदिर सार्वजनिक है पूरे ग्रामीण लोग पूजा अर्चना किया करते है इस संदर्भ में मंदिर के पुजारी राजेन्द्र सहनी ने बताया कि जब अपनी पुत्री को लेकर अनुमंडल अस्पताल चला गया तब मंदिर में अज्ञात चोर ने चोरी किया तथा इस घटना की सूचना थाने को देने का कोशिश किया तो उनका मोबाइल पर बात नही हुआ 112 न0 पर शिकायत किये जाने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन करने पहुंचे।तथा लिखित शिकायत कर दिया हूँ।आश्चर्य की बात यह है कि इस मंदिर के बगल में रेलवे गुमटी है तथा अगल बगल बराबर लोगो का आगमन रहता है।लोग बोल रहा था कि पुलिस के द्वारा गस्ती किये जाने में लापरवाही बरतने के कारण ही चोर का मनोबल बढ़ गया है मंदिर के पुजारी सेवक ने सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरा लगवाने की मांग प्रशासन से किया है।