
विदेशी शादी सुदा महिला का शादी बिहार में हुआ जबकि महिला के परिजन ने अपहरण का केश दर्ज करवाया है
विदेशी शादी सुदा महिला का शादी बिहार में हुआ जबकि महिला के परिजन ने अपहरण का केश दर्ज करवाया है
विदेशी शादी सुदा महिला को पहले पति से जफरत होने पर दूसरे युवक जो बिहारी है उसके साथ शादी रचाकर बिहार में रह रही है
बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के जाखड़ बिशनपुर गांव के एक युवक विकाश कुमार है जो विदेशी महिला से शादी रचाकर पति पत्नी के रूप में रह रहा है।इसका शादी कैसे हुआ जिसके बारे महिला बता रही है कि फेसबुक पर चैटिंग करने के दरमियान दोस्ती हुई तथा व्यार परवान पर चढ़ गया तब बिहार आकर युवक से शादी रचाकर रह रही हूँ जबकि महिला पहले से शादी सुदा थी पहले पति को छोड़कर दूसरे युवक से शादी कर लिया वही इसके पहले पति ने पत्नी अपहण का केश नेपाल में दर्ज करवा चुके है। तथा उक्त महिला नेपाल जाने को राजी नही है। पुलिस पदाधिकारी ही इस प्रेम कहानी के गुथी को सुलझा सकते है