
बसुआ में करेह नदी किनारे जेसीबी से अवैध खनन किये जाने से तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया है
बसुआ में करेह नदी किनारे जेसीबी से अवैध खनन किये जाने से तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत कुण्डल2पंचायत स्थित बसुआ में करेह नदी के किनारे जेसीबी संचालक द्वारा धरल्ले से अवैध खनन कर मिटी बिक्री की जा रही है ट्रेक्टर से उक्त खनन की गई मिटी को ले जाने के क्रम में एक तरफ करेह नदी के पूर्वी तटबंध काफी क्षतिग्रस्त हो चुका है जिससे बाढ़ के समय काफी परेशानी हो सकती है वही दूसरी तरफ सरकार के लाखों रूपिया की क्षति हो रही है।उक्त तटबंध पर ट्रेक्टर के परिचालन किये जाने से उड़ते हुए धूलकण से लोगो के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ने से इंकार नही की जा सकती है।इस मामले के संदर्भ में रोसड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने बताये की अवैध खनन करने वाले के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी