
कुंडल 1 में जन समस्या को लेकर शिविर का आयोजन किया गया
कुंडल 1 में जन समस्या को लेकर शिविर का आयोजन किया गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत कुंडल 1पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में जिलाधिकारी के निर्देश पर जन समस्या को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर के अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 26मामले आया था प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताए कि 24जन समस्या में 13मामला पेंसन संबंधित आया जिसका निष्पादित ऑन स्पॉट कर दिया गया है आंगनवाड़ी और स्वास्थ्य विभाग से एक भी मामला नही आया वही वार्ड6के लोगो ने भी उक्त शिविर में शिकायत किया है कि देश आजादी से अभी तक दलित शोषित अतिपिछड़ा समुदाय के लोगो को मुख्य सड़क से वंचित रहना पड़ रहा है ।मुख्य सड़क कुंवा के नजदीक से निरंजन महतो के घर तक महेश्वर राम के घर से राम चन्द्र राम के घर तक श्यामसुंदर सिंह से घर से कुशेश्वर राम के घर तक राम बालक दास के घर से हरिलाल राम के घर तक ।वार्ड3 में खराब चापाकल को मरम्मती करवाने के लिये विभा देवी ने शिविर में आवेदन दी है। 8फरवरी को पुनः शिवर लगाकर जन समस्या को निष्पादित मामले से लोगो को अवगत करा दी जायेगी उक्त शिविर में आर ओ रंजन प्रसाद बैठा ,एमओ दीपक कुमार ,सीडीपीओ सुनीता कुमारी, डॉक्टर सुजीत कुमार ,बिजली जेई कुमार गौरव, दुर्गेश पांडेय अर्जुन कुमार आवास सहायक राधे श्याम पंडित ,प्रधान सहायक सीता राम ,मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष चन्द्रमणि सिंह उर्फ कारु सिंह ,पीआरएस जितेंद्र सिंह पंचायत सेवक हरिहर प्रसाद यादव के अलावे कई लोग उपस्थित थे