♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

निर्माता एल एन गौतम की फिल्म ” बहनोई जी ” का फर्स्ट लुक जारी

निर्माता एल एन गौतम की फिल्म ” बहनोई जी ” का फर्स्ट लुक जारी

बतौर निर्माता एल एन गौतम अपनी पहली भोजपुरी फिल्म ” बहनोई जी “जल्द लेकर आ रहे है आप सभी के बीच

लखनऊ : बी 24 भोजपुरी
यदवंशी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ” बहनोई जी “का पहला लुक आप सभी के बीच जारी किया गया जो कि काफी पसन्द किया जा रहा है और भोजपुरी सिनेमा जगत में इस फिल्म की काफी परसंसा की जा रही साथ ही दर्शकों का काफी प्यार दुलार आशीर्वाद मिल रहा है , क्युकी इस फिल्म का पोस्टर ही इतना अच्छा है |

इस फिल्म के निर्माता एल एन गौतम है , जो भोजपुरी फिल्म और हिंदी और साउथ फिल्म में लाइन प्रोड्यूसर भी है पहली बार बतौर निर्माता एक बहुत ही अच्छी फिल्म बहनोई जी आप सभी के बीच लेकर आ रहे है इस फिल्म के निर्देशन का कार्यभार भोजपुरी सिनेमा जगत के मोस्ट हैडसम निर्देशक अरुण राज के कंधो पर रखा गया है
यह फिल्म पुरी तरह से साफ सुथरी के साथ शुद्ध पारिवारिक फिल्म है यह पोस्टर देखकर ही दिखाई दे रहा है उम्मीद है आप सभी को यह फिल्म पसन्द आयेगी , इस फिल्म के संगीत से सजाया है छोटे बाबा और मुन्ना दुबे ने , और गीत दिया है मुन्ना दुबे और अशोक सिन्हा है , कथा पटकथा रमेश कुमार यादव , छ्यांनकन प्रदीप शर्मा , संकलन अख्तर अली , मारधाड़ दिनेश यादव , कार्यकारी निर्माता अखिलेश गुप्ता , ड्रेस डिजाइनर विद्या ,डिजाइनर प्रशांत फिल्म के प्रचारक बृजेश जायसवाल है

फिल्म में मुख्य भूमिका में आर के यादव, प्रियंका पंडित, मनोज सिंह टाइगर,, प्रकाश जैस,संजना मिश्रा, डॉक्टर गुलशन गुप्ता, देवदत्त, सत्या शुक्ला और श्रेयस द्विवेदी नजर आएंगे।


व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By BootAlpha.com +91 84482 65129