
सिंघिया थाने पर साप्ताहिक जनता दरबार लगाया गया है
सिंघिया थाने पर साप्ताहिक जनता दरबार लगाया गया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाने के प्रांगण में जमीन संबंधित मामले को लेकर साप्ताहिक जनता दरबार लगाया गया है जिसमे एक आवेदन नया श्रीपुर मौयान के मणिकांत झा का आया है वही एक सालेपुर के ओपिंदर मुखिया का निष्पादन किया गया तथा4 मामला अवशेष बच गया है शिविर में सीआई शुभाष मिश्र मुरारी ठाकुर पुलिस पदाधिकारी ओपिंदर कुमार शामिल थे।