
एक वर्ष पूर्व खोया हुआ मोबाइल मिलने पर पुलिस पर लोगो का विश्वास बढ़ा
एक वर्ष पूर्व खोया हुआ मोबाइल मिलने पर पुलिस पर लोगो का विश्वास बढ़ा
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के अगरौल ग्राम के एक व्यक्ति अजय यादव को एक वर्ष पूर्व सब्जी खरीदने के दरमियान मोबाइल खो गया था।जिसका शिकायत उन्होंने सिंघिया थाने में किया था परंतु समस्तीपुर जिले के नए एसपी विनय तिवारी को आते ही आज इनका खोया हुआ मोबाइल मिल गया है।जिसपर अजय यादव ने खोया मोबाइल मिलने पर काफी प्रसन्न थे उन्होंने कहा कि पहले तो हमे पुलिस से विश्वास उठ गया था लेकिन नए एसपी को आने पर जिस मोबाइल को मिलने का उमीद नही था आज उन्ही की देन है कि मोबाइल मिल गया जिससे अब पुलिस पदाधिकारी पर विश्वास होने लगा है