
बेला पंचरूखी मध्य विद्यालय में बैग लेस सुरक्षित कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
समस्तीपुर : बेला पंचरूखी मध्य विद्यालय में बैग लेस सुरक्षित कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
समस्तीपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय बेला पंचरुखी में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार के नेतृत्व में बैग लेस सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया,जिसका सफल संचालन शिक्षिका विमला कुमारी ने किया। इस अवसर पर सुमधुर भजन गायन,नृत्य, मिमिक्री, वादन, कागज के फूल निर्माण की विधि, कंप्यूटर से संबंधित बेसिक जानकारी आदि को साझा किया गया। प्रधानाध्यापक ने कहा कि बाला के तहत विद्यालय में बनाए गए चित्रों,आकृतियों और लेखन सामग्री का सभी बच्चे अवलोकन करेंगे एवं अनुकृति बनाने की कोशिश करेंगे। ताकि उनमें एकाग्रचितता, कल्पनाशीलता एवं बौद्धिक क्षमता का विकास हो सके। मौके पर शिक्षिका रेनू कुमारी, किरण कुमारी, इंदिरा कुमारी ने व्यायाम का अभ्यास कराया।कार्यक्रम में प्रिंस,कुणाल,निशु,अंजनी आदि ने काफी आकर्षक व सक्रिय सहयोग किया।