
लगमा के भोला सिंह ने पुत्र वधु को जिला परिषद45 से चुनाव लड़वाने की तैयारी में जुट गए
लगमा के भोला सिंह ने पुत्र वधु को जिला परिषद45 से चुनाव लड़वाने की तैयारी में जुट गए
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के लगमा ग्राम के भोला सिंह ने अपने पुत्र बधू मधु कुमारी को जिला परिषद क्षेत्र संख्या45से जिला परिषद पद से चुनाव लड़वाने की तैयारी में जुट गए है। आश्चर्य तो तब लगी जब सुनने और प्रचार फ्लेक्स देखने को मिला चुकी इससे पूर्व भोला सिंह ने टुनटुन सिंह के पत्नी अर्चना कुमारी के समर्थन में पूरे क्षेत्र में जन सम्पर्क किये थे।और अब वे खुद अपने पुत्र बधू को चुनाव लड़वाने के लिये भावी उमीदवार बना कर जन सम्पर्क अभियान शुरू कर दिए है।