
सिंघिया पीएचसी का औचक निरीक्षण विधायक किये तो कई खामियां मिलने पर बिफर पड़े
सिंघिया पीएचसी का औचक निरीक्षण विधायक किये तो कई खामियां मिलने पर बिफर पड़े
सीएस ने एक सप्ताह का समय मांगे
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंघिया का आज औचक निरीक्षण रोसडा सुरक्षित विधानसभा के विधायक वीरेंद्र कुमार ने किए ।जांचोपरांत अस्पताल का कुव्यवस्था देख विधायक ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम एम अंसारी पर कड़ी फटकार लगाते हुए काफी विफर पड़े थे।चुकी अस्पताल में ज्यो ही प्रवेश किये तो गंदगी को देखते ही वे आग बबूला हो गए चुकी इससे पूर्व में भी वे जांच कर चुके थे। विधायक ने अस्पताल मरीजों से बातचीत कर जानकारी लिए तो उनको खामियां ही खामियां मिला। उसके बाद विधायक ने आपातकालीन वार्ड, सामान्य वार्ड का भी निरीक्षण किया, प्रसव के लिए उचित व्यवस्था, दवा व महिला चिकित्सकों का अभाव सहित अन्य मामलों की कमी को गंभीरता से लिया और मौके पर मौजूद अस्पताल में चिकित्सकों से मरीजों की उचित देखभाल करने का भी निर्देश दिया ।
साथ ही कहे कि सरकार के द्वारा मानक तय उस हिसाब से देखने के बाद कुछ नहीं दिखा, घोर लापरवाही देखा गया, उन्होंने यह भी कहा कि कई ऐसे स्वास्थ्य कर्मी है जिनका कोई अता पता भी नहीं है, इस अस्पताल में कहने के तो 62 एएनएम एवं जीएनएम है मूल्यांकन करते हैं तो चार -चार महीने से क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों में ताला भी नहीं खुला है, यह घोर लापरवाही सामने आ रही है । उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी को 1 सप्ताह का समय दिया गया है जो सरकार का तय मानक को जमीन पर उतारा जाए और यहां के आम नागरिकों को हर सुविधा मिले । नही तो इस मामले को लेकर विधानसभा में सरकार के समक्ष रखा जायेगा। मौके पर उपस्थित भाजपा नेता कौशल सिंह, अशोक चौधरी, संजय कुंवर, रंजीत सिंह,हेल्थ मैनेजर अर्जुन राय, फार्मासिस्ट संजय कुमार सिंह, महफूज, नरेन्द्र सिंह उर्फ गोपाल सिंह समेत कई लोग मौजूद थे ।