
रोसड़ा में दरगाह मेला को लेकर काफी जाम लगा रहा
रोसड़ा में दरगाह मेला को लेकर काफी जाम लगा रहा
बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा प्रखंड स्थित मब्बी के निकट दरगाह मेला को लेकर आज नन्द चौक पर काफी जाम लग गया था उक्त जगह जाम लगने से इंटर के परीक्षार्थियों को काफी परेसानी झेलनी पड़ गई थी वही पैदल चलने वाले अन्य बाइक सवार लोगो को भी परेसानी देखने को मिला है बताते चले कि टेम्पू चलाने वाले लोगो के द्वारा ट्रॉफिक नियम के उल्लंघन किये जाने के कारण सघनरूप से जाम लग गया था।टेम्पू चालक को सड़क सुरक्षा नियम के जानकारी नही रहने अथवा दबंगता पूर्वक गाड़ी के परिचालन किये जाने से जाम लग जाता है और आम लोगो को जाम के कोपभाजन बनना पड़ता है।कुछ गण्यमान्य लोगो ने परिवहन विभाग के अधिकारियों से रोसड़ा सिंघिया रोसड़ा समस्तीपुर मार्ग पर जांच करने की मांग किया है चुकी कई ऐसे चालक है जिसको ड्राइविंग लाइसेंस नही है तो कई टेम्पू का फिटनेस बीमा परमिट सर्टिफिकेट नही है यही जांच पड़ताल होगा तो सरकार के राजस्व की बढ़ोतरी होगी