
मुठभेड़ में दो अंतर राज्जीय बदमाश गिरफ्तार
मुठभेड़ में दो अंतर राज्जीय बदमाश गिरफ्तार
चोपन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत पर जान लेवा हमला बाल बाल बचे।
अनिल कुमार अग्रहरि
सोनभद्र
8052299240
चोपन डाला सोनभद्र।पुलिस मुठभेड़ में घायल सहित 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार , पैर में लगी गोली,मामला जनपद सोनभद्र के चोपन थाना अंतर्गत वैष्णो मंदिर के समीप ओबरा संपर्क मार्ग हाईवे ओवर ब्रिज के नीचे पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में चली गोलियां जिनमें चोपन थानाध्यक्ष की गाड़ी के ऊपर बदमाशों ने गोली चलाई । जिसके दौरान गोली शीशा तोड़ते हुए बाएं साइड के तरफ की सीट में जा घुसी। संजोग अच्छा था कि मौके पर चोपन थानाध्यक्ष ड्राइविंग सीट पर गाडी चला रहे थे।
बताते चलें कि 3 फरवरी को चोपन थाना अंतर्गत मालो घाट टोल प्लाजा के पास बदमाशों ने जिन कार को लूट कर ले भागे थे जिस के संबंध में 1 दिन पूर्व 2 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और गाड़ी भी बरामद हो चुकी है जिनमे शातिर बदमाशों में 2 सुशील कुमार राम उर्फ गुरु उर्फ रितेश पुत्र बैजनाथ राम निवासी ढाँचाबार , थाना- पांडु, जिला- पलामू, झारखंड व दिलीप पासवान पुत्र संजय पासवान निवासी – बासडीह खुर्द,थाना- केतार, जिला- गढ़वा, झांरखण्ड की तलास जारी था । जिनमें 2 बदमाश फरार चल रहे थे मुखबिर की सूचना पर चोपन थाना अध्यक्ष व अन्य जगह के थानाध्यक्ष द्वारा दबिश देते हुए बदमाशों का पीछा किया गया जिसके दौरान बदमाशों द्वारा लगभग 4 गोलियां चलाई गई थी जिसमें 1 गोली चोपन थानाध्यक्ष की गाड़ी की शीशा तोड़ते हुए अंदर घुश गयी और गोलियां जो हवा में चलीई गई चारों तरफ से घिरने के बाद बदमाशों ने मोटरसाइकिल खड़ा कर भागने का प्रयास किया जिसमें एक को गिरफ्तार कर लिया गया दूसरे को भागते वक्त पैरों में गोली मारी गई जिसे नाजुक हालत को देखते हुए नजदीकी चोपन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया मौके पर सूचना पाकर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह निरीक्षण करने के बाद चोपन हॉस्पिटल पहुंचे।
सूचना पाकर ओबरा थाना मय फोर्स, हाथीनाला थाना मय फोर्स सहित डाला चौकी इंचार्ज अपने बल के साथ फॉरेंसिक टीम मौजूद रही । बताया जा रहा है कि पकड़े गए बदमाशों के ऊपर झारखंड अंतर्गत लूट व हत्या से संबंधित संगीन लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमा पंजीकृत हैं। दोनों के ऊपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा 25 ₹25 हजार के इनाम भी घोषित किए गए थे।