
सिंघिया पीएचसी Singhia PHC में जीएनएम और एएनएम का मासिक बैठक किया गया
सिंघिया पीएचसी Singhia PHC में जीएनएम और एएनएम का मासिक बैठक किया गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड स्थित सिंघिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंघिया में डॉक्टर एम एम अंसारी की अध्यक्षता में सभी एएनएम और जीएनएम की मासिक बैठक किया गया है ।बैठक में उपस्थित सभी स्वास्थ्य कर्मी को डॉक्टर ने की गई कार्य का समीक्षा किये साथ ही जहाँ पर किसी के द्वारा कार्य करने में कोई परेसानी हुई उसे जागरूक करने का काम किया गया ताकि आगामी कार्य दिवस को उसे कार्य करने पर किसी प्रकार का कोई परेसानी या कठिनाई नही हो सके बैठक में हेल्थ मैनेजर अर्जुन राय नरेंद्र सिंह उर्फ गोपाल सिंह कुमारी माधुरी के अलावे कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे