
जिला परिषद क्षेत्र 45 के भावी उम्मीदवार अर्चना कुमारी के समर्थक भोला सिंह ने किया बगावत हाय रे जमाना
जिला परिषद क्षेत्र 45 के भावी उम्मीदवार अर्चना कुमारी के समर्थक भोला सिंह ने किया बगावत हाय रे जमाना
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र संख्या 45 के भावी उम्मीदवार अर्चना कुमारी का जो कट्टर समर्थक थे भोला सिंह वह अब इनका साथ छोड़ दिए जबकि कुछ दिन पहले उनके साथ क्षेत्र में कई जगह जनसंपर्क कर लोगों को बता रहे थे कि अब बहुत अच्छी और बहुत पढ़ी-लिखी उम्मीदवार है इसे जिताने का काम कीजिएगा तो क्षेत्र का विकास होगा अब यहीं भोला सिंह इससे नफरत करने लगे तथा अपनी पुत्रवधू मधु कुमारी को भावी उम्मीदवार बनाकर जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है जब मैं पूछा कि आपने अर्चना के समर्थक थे और आज अपने पुत्र वधू को उमीदवार बनाकर प्रचार-प्रसार क्यों कर रहे हैं तो वह बताया कि टुनटुन सिंह एक घरा है दिल्ली का निवासी हो गया समाज के लिए आज तक कुछ नहीं किया हम यहां के धरती पर जन्म लिए और इसी धरती पर मरेंगे जनता के बातों पर हम अपना उम्मीदवार मधु कुमारी को बनाए हैं हम संत हमारे मधु कुमारी संत और हमारे क्षेत्र के संत हमारे साथ हमें समर्थन कर रहे हैं वही कुछ समर्थक ने बताया कि टुनटुन सिंह ने नव युवकों को शराबी बना दिया है इसलिए इसे साथ नहीं दूंगा वही राजकुमार सिंह क्षत्रिय ने कहा कि यदि मधु कुमारी जीत दर्ज करवाती है तो पंचायत में शराब बिक्री को बंद करवा दूंगा । टुनटुन सिंह पर लगाए गए आरोप के संदर्भ में पूछे जाने पर वह राजनीति से प्रेरित और निराधार बताया है आपको बताते चलें कि लगमा में अब भावी उम्मीदवार 3 हो गया है वही अरविंद यादव एवं लखन चौधरी ने अपनी अपनी जीत होने का दावा कर रहे हैं।