
लगमा के एक समाजसेवी के निधन होने से शोक की लहर
लगमा के एक समाजसेवी के निधन होने से शोक की लहर
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत के लगमा ग्राम के लगभग 70 वर्षीय समाजसेवी जयबल्लभ सिंह के निधन आज सवेरे में हो गया है उनके निधन होने से ग्राम पंचायत के समाजसेवी भोला सिंह निरंजन सिंह शमसेर सिंह शशिभूषण झा भूपन पासवान नीतीश शर्मा मुकेश पासवान बैजू यादव हरिश्चंद्र शर्मा के अलावे अन्य कई लोगो ने शोक व्यक्त किया है तथा मृत आत्मा को शांति के भगवान से प्रार्थना किये है