
फाइलेरिया कार्यक्रम को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली ।
फाइलेरिया कार्यक्रम को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली ।
आज नानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके चौधरी के नेतृत्व में आगामी फाइलेरिया कार्यक्रम कों लेकर जागरुकता रैली निकाली गई जिसमे फाइलेरिया प्रोग्राम 10 फरवरी से होना है । सभी आशा कार्यकर्तओ को परिवार पंजी रजिस्टर, अलबेंडाजोल, डी ई सी दवा, हैंडबिल, पोस्टर, गेरू,बैनर, फार्मेट समेत कई आवश्यक कागजात्दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान बीएचएम अवनीश कुमार बीसीएम सर्वानंद पांडेराजीव कुमार पीसीआई, ड्रग सुपरवाइजर मो शकील, संजीव कुमार, रमेश राय, मंजु कुमारी, मालती कुमारी, मोहन कुमार, आशा झा , आशा कार्यकर्ता गीता दे सेवी, बरकती खातून, अनामिका कुमारी, पूनम देवी, चंचला कुमारी , चंदा कुमारी, आनंदी कुमारी, जूही कुमारी फिरदोस जहां केशव कुमार समेत कई स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे