
औरा पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में अनुपालन शिविर का आयोजन किया गया
औरा पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में अनुपालन शिविर का आयोजन किया गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के अंतर्गत औरा पंचायत में पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में प्रखंड विकास पदाधिकारी जय किसन के अध्यक्षता में अनुपालन शिविर लगाया गया था जिसमें बीडीओ ने बताये की पूर्व का 3फरवरी को लगाए गए अनुपालन शिविर में कुल180आवेदन आया था जिसमे पीएम आवास और राशन कार्ड का मामला ज्यादा था ।उसमें से आज कुल175मामले का निष्पादन किया गया 5 आवास का मामला बच गया जो पटना से निष्पादित होगा 2का जिला स्तर से हो गया और शेष प्रक्रियाधिन है।उक्त शिविर में सीओ आनंद चन्द्र झा एमओ सनोज कुमार अनिल मिश्र सीडीपीओ बिजली जेई मुखिया अंकिता झा बैजनाथ झा के अलावे कई कर्मी लोग उपस्थित थे