
कुंडल 1में आयोजित शिविर में कुल22आवेदन आया है
कुंडल 1में आयोजित शिविर में कुल22आवेदन आया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत कुंडल 1पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर के अध्यक्षता में आयोजित शिविर में कुल 22आवेदन आया है जिसमे समाज कल्याण के2 आवेदन बिजली विभाग के14आवेदन पंचायतीराज के1आवास योजना के 2 राजस्व के1मनरेगा के1पीएचईडी के1आवेदन आया है इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर ने बताया कि संबंधित विभाग को निष्पादित करने के लिये अग्रसारित कर दिया गया है वही स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग का शिकायत शून्य रहा है।बताते चले कि इससे पूर्व में 3फरवरी को आयोजित शिवर में कुल 26मामला आया था जिसमे 13मामले को उसी दिन निष्पादन कर दिया गया था तथा शेष 13मामले को आज निष्पादित किया गया है उक्त शिविर में आर ओ रंजन प्रसाद बैठा ,बिजली जेई कुमार गौरव ,सीडीपीओ सुनीता कुमारी ,दुर्गेश पांडेय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम एम अंसारी हेल्थ मनैजर अर्जुन प्रसाद अँजेश कुमार आवास सहायक राधेश्याम पंडित पीआरएस जितेंद्र कुमार सिंह गुलाब सिंह मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष चन्द्रमणि सिंह उर्फ कारू सिंह के अलावे कई वार्ड सदस्य एवं गण्यमान्य लोग उपस्थित थे