
एसबीआई से लोन लेकर जमा नही करने वाले का सम्पति कुर्की होगी
एसबीआई से लोन लेकर जमा नही करने वाले का सम्पति कुर्की होगी
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड एवं नगर पंचायत क्षेत्र के लोगो द्वारा एसबीआई शाखा सिंघिया से ऋण लिये जाने के पश्चात चूकती नही किये जाने वाले का सम्पति का कुर्की की जायेगी।इस संदर्भ में बैंक के अधिकारी और थाने के पुलिस पदाधिकारी ने थाना क्षेत्र के माहे ग्राम के भिखारी महतो ज्योति कुमार सिंह पैकरा के बिजय सिंह के पत्नी बेबी देवी गोविंद पंडित सिंघिया के संजय कुमार सिंह और इंद्र भास्कर सिंह को निर्देश दिए है कि ली गई ऋण चूकती कर दे नही तो कुर्की जप्ती अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी