
सिंघिया पुलिस 85कार्टून विदेशी शराब के साथ कई लोगों को लिया हिरासत में
सिंघिया पुलिस 85कार्टून विदेशी शराब के साथ कई लोगों को लिया हिरासत में
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाने के पश्चिम तरफ थाने के निकट से बीती रात्री में 85कार्टून विदेशी शराब को सिंघिया पुलिस ने बरामद किया है साथ ही 3लोगो को भी हिरासत में लेकर गहन पूछ ताछ कर रही है समाचार प्रेषण तक मामला स्पष्ट नही हो पाया था कि कौन कौन लोग इस शराब के गोरख धंधा में शामिल थे समाचार प्रेषण तक पुलिस ने कुछ भी बताने और पुष्टि करने से इंकार किया