♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सिंघिया पीएचसी का विधायक जांच में खुला पोल ,स्वास्थ्य कर्मी को अनुपस्थित रहने के बाबजूद हाजरी बना मिला

सिंघिया पीएचसी का विधायक जांच में खुला पोल ,स्वास्थ्य कर्मी को अनुपस्थित रहने के बाबजूद हाजरी बना मिला

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंघिया का आज शुक्रवार के दिन रोसड़ा सुरक्षित विधानसभा के विधायक बीरेंद्र कुमार ने औचक निरीक्षण किया तो उन्हें यह मिला कि एक जीएनएम डिम्पल कुमारी को अनुपस्थित रहने के बाबजूद उपस्थिति पंजी पर हाजरी बनी हुई थी। जिसपर विधायक ने काफी नाराजगी व्यक्त कर ऊँचाधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई करवाने की बात बताये वही एक किरानी प्रभास रंजन को अनुपस्थिति रहने पर दो दिनों का सीएल भरवाए।मरीज वार्ड साफ सफाई का जायजा लिए एवं टीवी वार्ड का जांच किये तो बोले लगता है इस वार्ड के भवन में भी टीवी हो गया है। उन्होंने जांचोपरांत प्रेस वार्ता के दरमियान बताये की पिछले वार जांच किया तो काफी गंदगी थी लेकिन आज जांच के क्रम में साफ सफाई में सुधार की गई है वही अस्पताल में एडमिट मरीजों को खाना दिए जाने की बातों से संतुष्टि व्यक्त किये वही डिम्पल को अनुपस्थित रहने के बाबजूद हाजरी बना लिए जाने के मामले को गंभीरता से लिये है तथा इस बात की पुष्टि उन्होंने अस्पताल के बारा बाबू मिथिलेश झा से करवा लिए की कल नही आई थी और आज हाजरी बना ली है।डिम्पल को बराबर अनुपस्थित रहने की बात स्थानीय लोगो ने भी बताया कि अनुपस्थित रहने के बाबजूद वे कभी कभी आकर हाजरी बना लिया करती है।मिथिलेश झा द्वारा झूठ बोलने पर स्थानीय होने की बाते मालूम होने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम सुमिरन सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मोहद्दीपुर में भेजने की बात कहे।मौके पर संजय कुँवर कौशल सिंह अंकित कुमार बिटू बमबम गिरी फार्मासिस्ट संजय सिंह डॉक्टर राकेश कुमार डॉक्टर सुजीत कुमार दिनेश सिंह मिरतुंजय कुमार अमित कुमार नरेंद्र सिंह उर्फ गोपाल सिंह माधुरी कुमारी अर्चना कुमारी विकास कुमार के अलावे अन्य कई लोग उपस्थित थे


व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By BootAlpha.com +91 84482 65129