
लगमा में हुई मारपीट में एक महिला घायल ,पीएचसी में एडमिट
लगमा में हुई मारपीट में एक महिला घायल ,पीएचसी में एडमिट
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर पंचायत स्थित लगमा ग्राम में हुई मारपीट में एक महिला घायल हो गई है जिसे परिजनों ने इलाज करवाने के लिये सिंघिया पीएचसी में एडमिट करवाया है जहाँ इलाज चल रही है उस घायल महिला की पहचान लगमा के सुनील सिंह के धर्म पत्नी गुड़िया सिंह है।घटना के बारे मेवबताया गया कि जमीनी विवाद को लेकर पड़ोसियों ने ही मारपीट किया था