
सिंघिया में प्राइवेट क्लिनिक संचालित करने वाले द्वारा पत्रकार को घुस देने का ऑडियो भाइरल हो रहा है आखीर क्यों
सिंघिया में प्राइवेट क्लिनिक संचालित करने वाले द्वारा पत्रकार को घुस देने का ऑडियो भाइरल हो रहा है आखीर क्यों
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया नगर पंचायत में संचालित प्राइवेट क्लिनिक वाले का भंडा फ़ॉर एक ऑडियो के माध्यम से हो रहा है जिसमे एक प्राइवेट क्लिनिक जीवन ज्योति पॉली क्लिनिक और जीवन पॉली क्लिनिक के संदर्भ में एक दूसरे के बारे में गड़बड़ी किये जाने का आरोप लगाकर एक पत्रकार को दस हजार रुपया घुस देने औऱ डॉक्टर नारायण सिंह के विरुद्ध में न्यूज़ प्रकासित करने का बात बोली जा रही है।जिसपर उक्त पत्रकार ने उसे काफी डांट फटकार लगा रहे है।जबकि नगर पंचायत में ही सरकारी अस्पताल पीएचसी है और उनके नाक के निकट ही प्राइवेट क्लिनिक वालो के द्वारा धरल्ले से फर्जीवारा किया जा रहा है जिसका कोपभाजन शिकार गरीब गुरबा मासूम लोगो को होना पड़ रहा ।फिर यहाँ चिकित्सा पदाधिकारी भी उस सबके विरुद्ध किसी प्रकार के कार्रवाई करने से परहेज कर रहे है आख़िर क्यो ।या तो उन्हें भी कहीं न कही नजराना मिल रहा है जिससे उनका मुंह बंद रहता है।चुकी पत्रकार को घुस देने की बातों से स्पष्ट हो रहा है कि वे मेडिकल विभाग के अधिकारी को अपने वश में करके खुलेआम लूट खसूट किया करते है।हालांकि इस ऑडियो को पी न्यूज़ पुष्टि नही कर रहा है।मेडिकल विभाग के वरीय अधिकारी के द्वारा जांच करने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा और फर्जी ढंग से संचालित नर्सिंग होम प्राइवेट क्लिनिक ,दवा दुकान पैथोलॉजी जांच घर अल्ट्रासाउंड पर अंकुश लग सकता है हालांकि पूछे जाने पर दोनों क्लिनिक वाले अपना अपना पल्ला झाड़ रहे है