
रोसड़ा जंक्सन के पत्रकार मयंक सिंह राजा ने थाने में किया लिखित शिकायत
रोसड़ा जंक्सन के पत्रकार मयंक सिंह राजा ने थाने में किया लिखित शिकायत
सोसल मीडिया पर फर्जी पोस्ट करने से प्रतिष्ठा हनन होने की बात बताकर मयंक सिंह राजा ने सिंघिया थाने में किया लिखित शिकायत
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के लगमा ग्राम के निवासी मयंक कुमार सिंह उर्फ राजा सिंह जो रोसड़ा जंक्शन सोसल मीडिया के पत्रकार है ने सिंघिया थाने में लिखित शिकायत किया है कि मेरे साइट पर से मेरा फोटो और एक बच्चा का फोटो को फर्जी ढंग से आजतक के लोगो लगाकर आपत्ति जनक पोस्ट कर भाइरल किया है जिससे मेरी प्रतिष्ठा और समाज मे मेरे पिता मनोज कुमार सिंह एक गरिमा के पद पर शिक्षक है उनकी समाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल किया गया है यह कार्य रोसड़ा के महुली ग्राम के सरोज कुमार उर्फ स्वेमवर यादव ने किया है चुकी कुछ दिन पूर्व उसके विरुद्ध दुधपुरा बाजार में टेम्पू इ रिक्सा वाले से उनके नाम पर जबरन रुपिया वसूली करने का खबर प्रकाशित किया था उसी कारन प्रतिशोध की भावना से ऐसा किया है।थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मण्डल ने बताया कि लिखित शिकायत मिला है हर एक विंदु पर जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी