
बिजली जेई ने लगमा के 3वार्डों से 1लाख रु0बिजली बिल वसूल किया है
बिजली जेई ने लगमा के 3वार्डों से 1लाख रु0बिजली बिल वसूल किया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत स्थित लगमा ग्राम के वार्ड8 ,9 और11 में सिंघिया प्रखंड के बिजली जेई कुमार गौरव ने विशेष राज्यांश संग्रहण अभियान के तहत डिफॉल्टर बिजली उपभोक्ताओं से एक लाख रूपिया बिजली बिल वसूल किये है वही बिल जमा नही करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया है उन्होंने बताये की लगमा के पुर्णित सिंह के पुत्र घनश्याम सिंह ,राम स्वरूप सिंह के पुत्र सुरेश सिंह ,कृत नारायण सिंह के पुत्र नरेश सिंह ,राम दयाल सिंह के पुत्र अगीनदेव सिंह और जहांगीरपुर के लक्ष्मेश्वर दास के पत्नी मुन्नी देवी का बिजली लाइन काट दिए है।बताया गया कि अभियान के आज पहला दिन था अब लगातार जारी रहेगा।जो लोग बिल जमा नही किया है उन सबका लाइन काट दी जायेगी