
पी न्यूज़ खबर का असर ।रोसड़ा मब्बी सड़क मार्ग पर बेरिकेट लगाने से जाम से निजात मिल गया
पी न्यूज़ खबर का असर ।रोसड़ा मब्बी सड़क मार्ग पर बेरिकेट लगाने से जाम से निजात मिल गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में मैट्रिक परीक्षा संचालित के दरमियान मब्बी रोसड़ा मुख्य सड़क मार्ग पर बेरिकेट नही लगाने से परीक्षा के प्रथम दिन चार चक्का से लेकर भारी वाहन के परिचालन किये जाने पर काफी देर तक जाम लगने पर परीक्षार्थी से लेकर आम लोगो एवं अधिकारी को भी काफी परेशानी हुई थी जिस खबर को पी न्यूज़ पर प्रमुखता से खबर प्रकाशन किये जाने पर रोसड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने गंभीरता से लेते हुए उक्त सड़क मार्ग पर बेरिकेट लगवाने के निर्देश दिए तो वहाँ पर बेरिकेट लगाया गया है तथा रोसड़ा पुलिस ने भारी वाहन के अलावे अन्य चार चक्का वाहन के प्रवेश पर रोकने में ततपरता दिखाए जिससे आज जाम से निजात मिल गया है