
सिंघिया में वन विभाग के पेड़ का अवैध कटाई करने पर डीएफओ के निर्देश पर फोरेस्टर ने जप्त किया
सिंघिया में वन विभाग के पेड़ का अवैध कटाई करने पर डीएफओ के निर्देश पर फोरेस्टर ने जप्त किया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत कोल्हुआ घाट भटनडी के बीच करेह नदी के पश्चमी तटबंध के किनारे वन विभाग के द्वारा लगाए गए पेड़ को दिन प्रतिदिन लकड़ी तस्करों ने अवैध रूप से लकड़ी कटाई कर बिक्री कर दिया गया जिससे सरकार को काफी राजस्व की छती हुई है ।इसी दरमियान जब आज गुरुवार के दिन कुछ पत्रकार लोग इस रास्ते से गुजर रहे थे तो देखा गया कि उक्त भटनडी के निकट गरीब सिंह के खेत के समीप कुछ लोगो के द्वारा लडक़ी कटाई की जा रही है।जब इस मामले का तहकीकात किया गया तो रोसड़ा फोरेस्टर ने जलावन वाला लकड़ी कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया था ज्यो ही इस मामले की जानकारी समस्तीपुर के डीएफओ को दिया गया तो उनके द्वारा रोसड़ा के रेंजर को कार्रवाई करने का निर्देश दिए जाने के बाद रेंजर ने उक्त अवैध कटाई की गई लड़की को जप्त करने के लिये रोसड़ा फोरेस्टर जयराम महतो भेजे तो वे आकर उक्त काटे हुए लकड़ी को अपने कब्जे में लेकर डिपो में जमा करने की बात बताया है।लोगो का यह भी आरोप है कि रोसड़ा के वन विभाग के मिली भगत से सिंघिया रोसड़ा हसनपुर बिथान शिवाजीनगर क्षेत्र में अवैध आरा मील संचालित है जिससे सरकार को करोड़ों की छती हो रही है।