
शाहपुर में 9दिवसीय नवाह महायज्ञ प्रारंभ
शाहपुर में 9दिवसीय नवाह महायज्ञ प्रारंभ
बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के भिरहा पूर्वी पंचायत वार्ड नंबर 4 स्थित शाहपुर ग्राम में पुरे ग्रामीणों की ओर से नौ दिवसीय नवाह महायज्ञ प्रारंभ की गई है जिसमें251कुंवारी कन्या द्वारा कलस शोभायात्रा निकाली गई है बताया गया कि कुंवारी कन्या ने यज्ञ स्थल शाहपुर से पैदल चलकर 5 किलोमीटर की दूरी तय कर भोरहा ग्राम स्थित करेह नदी से जल भरकर शाहपुर यज्ञ स्थल तक गाजे-बाजे के साथ पहुंचे जहां पंडित श्याम मुरारी मिश्रा के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ श्री राम जय राम जय जय राम का जय जयकार लगाते हुए भजन कीर्तन शुरू हुआ पूरे इलाका भक्ति मय से गूंज उठा।