
शिवलिंग की स्थापना को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा
शिवलिंग की स्थापना को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा
बिथान:- प्रखंड के सखवा पंचायत के चंदौली चौक पर शिवलिंग की स्थापना को लेकर गुरुवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई।इसमें रंग-बिरंगे परिधानों से सजी गांव की महिलाओं और कन्याओं ने कलश उठाया।शिवहरिधाम मंदिर परिसर से गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा संपूर्ण चंदौली गांव का भ्रमण किया। कलश शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने जयश्रीराम, हर हर महादेव और जय हनुमान के जयकारे लगाए। शुक्रवार को शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा स्थापित किया गया।इस अवसर पर प्रयागराज के पंडित इंद्रजीत झा द्वारा वैदिक विधि विधान द्वारा पूजन कराया जा रहा है।इस मौके पर मुख वर्ती सह मंदिर कमिटी के अध्यक्ष पूर्व मुखिया कमलाकांत यादव जी,सचिव राम उदय यादव,सह वर्ती बाल विजय कुमार,राजेश यादव,अमरजीत यादव,अशोक यादव,राम उदगार यादव,राजीव यादव,दामोदर यादव,श्याम सुंदर यादव,सुशील यादव,केदार यादव,जितेन्द्र कुमार,रामबालक यादव के द्वारा बाबा का नगर परिक्रमा, जलाभिषेक,पुष्प अभिषेक, मिठाई अभिषेक,फलाभिषेक, अन्नाभिषेक,दूध अभिषेक एवं शिवलिंग स्थापना एवं महाशिवरात्रि की तैयारी जोर शोर से की जा रही है।श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए 18 फरवरी तक रासलीला का आयोजन कराया जायगा।