
बिजली बिल बकाया रहने पर लाइन काटने के बाबजूद चोरी कर जलाने पर केश दर्ज की कार्रवाई की गई
बिजली बिल बकाया रहने पर लाइन काटने के बाबजूद चोरी कर जलाने पर केश दर्ज की कार्रवाई की गई
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के बिष्णुपुर क्योटहर पंचायत के वार्ड10के सत्य नारायण मुखिया के पुत्र कपिल मुखिया पर बिजली चोरी कर जलाने के विरुद्ध केश दर्ज होगा।इस संदर्भ में सिंघिया प्रखण्ड के बिजली जेई कुमार गौरव ने बताए कि उक्त व्यक्ति कपील मुखिया के यहाँ पूर्व में बिजली बिल बकाया रहने पर लाइन विच्छेदन कर दिया गया था तथा उनके द्वारा पुनः बिना बिजली बिल जमा किये ही चोरी कर उपयोग कर रहा था जिसे आज जांच के क्रम में चोरी कर उपयोग करते पाया गया तो इसके विरुद्ध बकाया बिल सहित 20हजार 878रु0 जुर्माना कर केश दर्ज करने के लिये सिंघिया थाने में आवेदन दिए है।जेई ने यह भी बताए यदि इस प्रकार और किसी उपभोक्ता का बिजली बिल बकाया रहने पर लाइन काट कर विछेदन कर दिया गया है तो वे बिजली बिल जमा कर दे नही तो जांच में पकड़े जाने पर उसके विरुद्ध भी इस प्रकार की कार्रवाई की जायगी