
रोसड़ा फोरेस्टर द्वारा काम करवा कर मजदूरी नही देने पर वकालतन नोटिस किया गया है
रोसड़ा फोरेस्टर द्वारा काम करवा कर मजदूरी नही देने पर वकालतन नोटिस किया गया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर ग्राम के लखिन्द्र यादव ने रोसड़ा के फोरेस्टर जयराम महतो के विरुद्ध पिंटू कुमार पाठक अधिवक्ता के माध्यम से वकालतन नोटिस किया है कि 7500रु0 प्रति महीना के दर से सीजी के पद पर बहुत दिनों से कार्य किया जिसमे फरवरी 2021तक 7500रु के दर से वेतन मेरे खाते में दिया गया तथा मार्च2021के बाद से आज तक कुल 22महीना का मेरा वेतन कुल 1लाख65हजार रु0 नही दिया गया है जिससे भुखमरी का सामना करना पड़ रहा है