
पटसा गांव स्थित सर्वेश्वर धाम शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ कलश शोभा यात्रा से किया गया।
पटसा गांव स्थित सर्वेश्वर धाम शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ कलश शोभा यात्रा से किया गया।
बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के पटसा गांव स्थित सर्वेश्वर धाम शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ कलश शोभा यात्रा से किया गया। इस अवसर पर जजमान बने आशुतोष कुमार झा को वाराणसी से आए हुए पुरोहितों के द्वारा वैदिक रीति रिवाज से सर्वेश्वर धाम अवस्थित शिवगंगा से कलश में जल भरकर पैदल यात्रा आरंभ की गई। इस अवसर पर लगभग 700 कन्याओं ने भी जल भरा और उनके साथ-साथ गांव के सभी धार्मिक स्थल माता जनक नंदिनी जानकी महारानी स्थान, बजरंगबली स्थान , मां दुर्गा मंदिर, कलिका मंदिर होते हुए पुनः सर्वेश्वर धाम पहुंचे। तत्पश्चात वैदिक रीति रिवाज से 5 दिनों तक चलने वाले लघु रूद्र यज्ञ आरंभ किया गया। इस मौके पर बड़े ही संख्या में श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल हुए।साथ ही बाबा पर जल अर्पण करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर जल अर्पण किए। इस अवसर पर रोसरा एसडीओ़़ ब्रजेश कुमार हसनपुर थानाध्यक्ष निशा भारती, सिंधिया सीओ अरुण कुमार आदि ने भी बाबा पर सपरिवार जल अर्पण कर अपने तथा क्षेत्र की कल्याण की कामना की। तत्पश्चात बाबा मंदिर से शिव बारात झांकी निकाली गई । इसमें शिव पार्वती, वीर बजरंगबली, भूत पिचास बनकर कलाकारों ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। शिव बारात झांकी सर्वेश्वर धाम मंदिर से प्रारंभ होकर गांव के सभी मार्ग से गुजरते हुए सभी धार्मिक स्थलों से होते हुए पुनः बाबा मंदिर पहुंची लोगों ने फूलों की बारिश करके बरात का स्वागत किया। पूरा पटसा गांव भक्ति में बना हुआ है लोग हर्षोल्लास से फूले नहीं समा रहे हैं। इस अवसर पर दूर-दूर से श्रद्धालु जला अर्पण करने तथा इन कार्यक्रमों में भाग लेने सर्वेश्वर धाम पहुंच रहे हैं। इस अवसर पर सर्वेश्वर धाम में विभिन्न तरह के झूले, बाजार लगे हुए हैं जिसमें बच्चे खूब आनंद उठा रहे हैं। इस महोत्सव में सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया है जो पूरी तरह भक्तिमय होगी। इस महोत्सव में मैथिली कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया है। मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ जवाहर सिंह, गायत्री सिंह, संजय कुमार सिंह उर्फ लल्लू ,राम किशोर राय, जगन्नाथ झा, विजय कुमार मिश्रा, राकेश झा, नरेंद्र झा, राधा कांत मिश्रा, संजय कुमार मिश्रा, विवेकानंद मिश्रा, घनश्याम झा, आशुतोष झा, सनी, अमित, टुनटुन राय, गोपाल जी झा, विदुर जी झा, कृष्ण कुमार झा, अंकित, आरव, शिवनाथ, बम बम , माधव महतो, राजाराम साहू, प्रमोद साहू, ज्योति नाथ मिश्रा, जगन्नाथ मिश्रा,राजा मिश्रा, बैजनाथ झा तथा बहुत सारे श्रद्धालु मौजूद थे।