
समस्तीपुर में फिर चली गोली जिसमे दो लोगो की मौत हो गई है
समस्तीपुर में फिर चली गोली जिसमे दो लोगो की मौत हो गई है
बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में गोली मारने से पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद सिंह की मौत हो गयी. जबकि सत्यनारायण प्रसाद जख्मी हैं.घटना की सूचना मिलते ही नगर पुलिस अस्पताल में पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
बताया गया कि सुरेंद्र प्रसाद सिंह विभूतिपुर प्रखंड के सिंघिया बुजुर्ग दक्षिण के पूर्व मुखिया थे। वह चिमनी व्यवसायी भी थे। वहीं उनके सहयोगी सत्यनारायण सिंह को कई गोलियां लगी हैं। गंभीर हालत में उन्हें डीएमसीएच दरभंगा रेफर किया गया। इलाज के दौैरान उनकी भी मौत हो गई।बताया जाता है कि पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद सिंह अपने सहयोगी सत्यनारायण सिंह के साथ अपने चिमनी पर जा रहे थे। इसी दौरान महना चौर में मरडीहा स्कूल के पास घात लगाए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। दोनों को इस बात का कोई अनुमान नहीं था कि ऐसी घटना घट सकती है। इसलिए वे भाग भी नहीं सके। गोलियों की आवाज सुनकर लोग दौड़े। वारदात का सीन देखकर घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बाइक सवार अपराधी बाइक से फरार हो गए । इसके बाद परिजनो ने दोनों घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया। जहाँ सदर अस्पताल के डॉक्टर ने पूर्व मुखिया को मृत घोषित कर दिया। वहीं उनके सहयोगी को गंभीर हालत देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया परंतु कल्याणपुर के समीप पहुंचने पर वे भी दम तोड़ दिया जिसे कल्याणपुर पीएचसी में ले जाया गया तो वहाँ के डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया है।वही घटना स्थल से विभूतिपुर पुलिस द्वारा कई खोखा बरामद होने की बाते सामने आ रही है।फिलहाल घटना स्थल पर स्थिति तनाव पूर्ण बने होने की सूचना मिल रही है।फिलहाल घटना के बारे में स्पष्ट नही हो पाया है की आखीर अपराधियों ने क्यो ताबरतोर गोली चलाया ।