
हसनपुर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हो गया जबकि उस जगह पर बराबर पुलिस का गस्ती होता था
हसनपुर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हो गया जबकि उस जगह पर बराबर पुलिस का गस्ती होता था
बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के गंगा सागर पुल के समीप से कलकत्ता एसटीएफ बिहार के पटना एसटीएफ एवं जिला एवं हसनपुर पुलिस के सहयोग से मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन छापेमारी के दरमियान सच निकला जिसमे7लोगो का गिरफ्तारी की गई है मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाने के हजरतगंज ग्राम के मो0फिरोज के पुत्र मो0सलीम उर्फ विक्की ,सेराज के पुत्र मो0 एजाज मुंगेर के मुफसिल थाना केशिवगंज के सेउदी मण्डल के पुत्र राजेश मण्डल , बेगूसराय जिले के मटिहानी के मो0 मुस्तकीम के पुत्र मो0राजा खगड़िया जिले के अलौली थाना के निस्ताहारीपुर के मो0 नेहालुदीन के पुत्र मो0 समसेरदीन ,गोगरी जमालपुर के मो0कलीमुदिन के पुत्र मो0 मुमताज आलम तथा समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना के पिरोना ग्राम के राजा राम महतो के पुत्र राजेश कुमार है वही बरामद सामग्री में
पिस्टल स्लाइड 10,पिस्टल बॉडी 10,पिस्टल ग्रिप10,पिस्टल बैरल7,लेथ मसीन1 ,मिलिंग मसीन1,ड्रिल मसीन1 ग्राउंड मसीन1एवं काफी मात्रा में हथियार बनाने वाले छोटे छोटे कलपुर्जा बरामद किया गया है स्थानीय लोगो ने बता रहे है कि कोलकाता एस टी एफ को इनपुट मिला की हसनपुर में बड़े पैमाने पर अबैध आर्म्स का निर्माण होता हैं ।तथा हसनपुर पुलिस को पूर्व सेज़रा सा भी भनक नही लगा था जबकि उनके गस्ती वाहन यहां पर बराबर रुकता था तथा पुलिस पदाधिकारी उस जगह बैठा करते थे और उसी जगह पर पीछे बने घर मे यह गोरख धंधा फल फूल रहा था।