
दहेज नही देने पर नवविवाहिता को ससुराल वालों ने हत्या कर शव जला दिया
दहेज नही देने पर नवविवाहिता को ससुराल वालों ने हत्या कर शव जला दिया
बिहार के बेगूसराय जिले के बाजीतपुर गांव में शादी के 9 महीना में ही नवविवाहिता को दहेज नही देने पर ससुराल वालों ने मौत के घाट उतार कर शव को जला रहे थे की पुलिस ने चिता से शव बरामद कर लिया।यह मामला बेगूसराय जिले कण छौराही थाना क्षेत्र के सहुरी पंचायत अंतर्गत बाजीतपुर गांव की है, बताया गया कि नवविवाहिता को ससुराल वालों ने एक अपाचे मोटरसाइकिल दहेज में नहीं मिलने के कारण मौत के घाट उतार देने की खबर जंगलों में आग की तरह फैल गया है। बताते चलें कि मृतिका नवविवाहिता छौराही थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव के निवासी मदन साहू का पुत्र मनजीत कुमार साहू की पत्नी अंजू कुमारी की रूप में पहचान हुई है। मृतिका नवविवाहिता समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के महरा निवासी पवन साहू की पुत्री है माता सुमित्रा देवी का रो-रोकर हाल बुरा है। जानकारी देते हुए मृतिका के मां ने बताया कि मेरी बेटी की शादी 9 माह पूर्व मनजीत कुमार साहू के साथ हुई थी, हमने अपनी पुत्री को और दामाद को सौगात दिया मेरी बेटी को बार-बार अपाचे मोटरसाइकिल के लिए प्रताड़ित करता रहता था 9 फरवरी 23 को बेरहमी से मेरी पुत्री को पिटाई किया ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलने पर बाजीतपुर गांव आए पंचायत बैठी किसी तरह मामला सुलझाया किंतु बोल रहा था अपाचे हमें चाहिए नहीं दी तो कहा आपका बेटी यहां नहीं रहेगी ग्रामीणों के द्वारा दूरभाष पर जानकारी मिली कि आपकी बेटी को मार कर जला रहा है हम लोग ग्रामीण के साथ पहुंचे तो जलती हुई चिता को छोड़ सभी बाप बेटा एवं अन्य फरार हो गए इसकी जानकारी हमने छौराही पुलिस को दीया और चिता को पानी से बुझाकर जले हुए लाश को निकाला
आखिर बेटी कब तक जलती रहेगी और माता-पिता देखते रहेंगे ।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शव को निकाला गया चिता से गड्ढे से गढा में फेंक हाथ पाव बांधा अवशेष मिला इससे तो साफ जाहिर होता है कि इसके साथ नाइंसाफी का हद पार कर गया है नव विवाहिता का जीजा दरभंगा जिला अंतर्गत कुशेश्वर स्थान निवासी मनजीत कुमार ने कहा कि मृतक के पति किसी और महिला से अवैध संबंध रखता था जिसके कारण यह घटना घटी वहीं सूत्रों से पता चला कि मामला प्रेम प्रसंग के कारण ही या घटना घटी है थाना अध्यक्ष पवन कुमार से दूरभाष पर जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा गया आवेदन के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी बाजितपुर गांव में घटना की पुलिस जांच में जुटी है हालांकि उस परिवार के सदस्य घर से फरार बताए गए हैं।