
सिंघिया पीएचसी में एचआर लाभ देने में अनियमितता कर सरकारी रु0 का दुरउपयोग की जा रही
सिंघिया पीएचसी में एचआर लाभ देने में अनियमितता कर सरकारी रु0 का दुरउपयोग की जा रही
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया नगर पंचायत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंघिया में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एमएम अंसारी औऱ स्थापना लिपिक के मिलीभगत से ग्रामीण क्षेत्र में पद स्थापित स्वास्थ्य कर्मी को अवैध ढंग से नगर पंचायत स्थित पीएचसी में प्रतिनियुक्ति कर हाउसिंग रेंट 4प्रतिशत के बदले6प्रतिशत देकर सरकारी रुपिया का दूरउपयोग कर रहे है।जबकि नगर पंचायत स्थित पीएचसी में पर्याप्त स्वास्थ्य कर्मी जीएनएम एएनम है।फिर भी पीएचसी प्रभारी अपने मनमानी ढंग से ग्रामीण क्षेत्र मे पद स्थापित कर्मी को प्रतिनियुक्ति कर सरकार के साथ धोखाधड़ी कर रहे है