
सिंघिया पीएचसी में उप सचिव स्वास्थ्य विभाग पटना के ज्ञापांक 96(3)दिनांक9मार्च22 के आदेश को उलंघन किया गया
सिंघिया पीएचसी में उप सचिव स्वास्थ्य विभाग पटना के ज्ञापांक 96(3)दिनांक9मार्च22 के आदेश को उलंघन किया गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया नगर पंचायत एवं प्रखण्ड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंघिया में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एमएम अंसारी ने बिहार सरकार के उप सचिव स्वास्थ्य विभाग पटना के ज्ञापांक 96(3)दिनांक9मार्च2022 के आलोक में जारी निर्देश को खुलेआम उलंघन कर स्वास्थ्य कर्मी को कई बर्षो से प्रतिनियुक्ति किये हुए है।जबकि उप सचिव ने अपने आदेश पत्र में कड़ी निर्देश दे चुके है कि हर हाल में प्रतिनियुक्त कर्मियों को प्रतिनियुक्ति निरस्त कर दे।उन्हीं के निर्देश पर दरभंगा के क्षेत्रीय अपर निदेशक डाक्टर योगेंद्र महतो ने अपने ज्ञापांक 989दिनांक 30नवंबर 2022को आदेश पत्र समस्तीपुर जिले के सीएस को दिये फिर भी यहां के प्रभारी उनसभी वरीय अधिकारी के आदेश निर्देश को अंगूठा दिखाकर अपने मनमर्जी से प्रतिनियुक्ति किये हुए है।इस संदर्भ में कई दिन सिविल सर्जन से सम्पर्क करना चाहे तो उनसे संपर्क नही हो सका है।