
मां के पेट में गर्भवती हो गया 5 महीने का भ्रूण
मां के पेट में गर्भवती हो गया 5 महीने का भ्रूण
बस्ती. बस्ती के डॉक्टरों के सामने एक दुर्लभ केस आया है. बस्ती की एक गर्भवती महिला के भ्रूण के अंदर भ्रूण पल रहा है. बस्ती के मालवीय रोड स्थित भब्या मेडिकल सेंटर में जब 5 महीने की गर्भवती महिला जांच कराने पहुंची, तो उसकी अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देख चिकित्सक हैरत में पड़ गए. महिला की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट बता रही है कि महिला के 5 महीने के गर्भ में 8 हफ्ते का एक अलग भ्रूण पल रहा है. जब चिकित्सकों ने महिला के परिजनों को इस बात की जानकारी दी, तो वो लोग भी हैरत में पड़ गए
महिला का केस देख रहीं वरिष्ठ महिला चिकित्सक आभा सिंह ने बताया कि महिला मीडिल क्लास फैमिली से है और ग्रामीण क्षेत्र में रहती है. महिला के दो स्वस्थ बच्चे पहले से हैं. मंगलवार को यह महिला ओपीडी में चिकित्सकीय सलाह लेने पहुंची थी. प्रारंभिक जांच में महिला का पेट असामान्य लगा तो अल्ट्रासाउंड कराने को कहा गया. डॉ आशा सिंह ने जब इसकी जांच की तो महिला के गर्भ में भ्रूण के अंदर पलते हुए भ्रूण का पता चला. शुरू में तो इस बात पर उनको यकीन नहीं हुआ, तब उन्होंने मुझे बुलाया.
कई बार की जांच के बाद रिपोर्ट एक जैसी आई तो रेडियोलोजिस्ट डा. आरएन पांडेय को भी बुलाया गया. उन्होंने भी जांच कर इस बात की पुष्टि की. रेडियोलोजिस्ट संगठन के बीच भी यह जांच रिपोर्ट रखी गई, इसमें भी परीक्षण के बाद महिला के पेट में भ्रूण में भ्रूण होने की पुष्टि की गई है.
रेडियोलोजिस्ट डॉ. आरएन पांडेय ने बताया कि बच्चे के पेट में भ्रूण होने से मां और बच्चे दोनों को खतरा है. सब कुछ ठीक रहा और बच्चा जन्मा तो तुंरत ही उसका भी ऑपरेशन करना पड़ेगा. और यह ऑपरेशन पीडियाट्रिक सर्जन ही कर सकते हैं, लेकिन इसकी सुविधा यहां नहीं है. शायद हिंदुस्तान में इस तरीके की सर्जरी की सुविधा नहीं है. महिला और उसके पति को इस बारे में जानकारी भी दे दी गई है.