
समस्तीपुर जिलें में कई दवा दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई की गई है
समस्तीपुर जिलें में कई दवा दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई की गई है
बिहार के समस्तीपुर जिले के विभिन्न प्रखण्ड क्षेत्र में संचालित कई दवा दुकानदार के विरुद्ध जनवरी महीने में कार्रवाई की गई है जिसकी जानकारी सहायक औषधी नियंत्रक समस्तीपुर ने दिया है।बताया गया कि औषधी नियंत्रक समस्तीपुर 1के नीलम कुमारी के द्वारा मे0जीवन मेडिसिन सोप न04 रेडक्रॉस भवन नियर सदर अस्पताल समस्तीपुर को 20दिन का निलंबन की कार्रवाई की गई है वही औषधि नियंत्रक समस्तीपुर 2 के श्रीमती विनीता के द्वारा जर्मन होमियो हॉल राजधानी रोड हरिशंकरपुर बघौनी ताजपुर को 60 दिन के लिए निलंबन की कार्यवाही की गई में कनकनाड़ी होमियो हॉल ताजपुर को 80 दिन के लिए निलंबन की कार्यवाही की गई
में0श्री सौरभ ड्रग एजेंसी श्री चंद्रपुर कोठिया ताजपुर को 30दिन के लिये निलंबन की कार्रवाई की गई।
मोहम्मद जमीलूर रहमान औषधि नियंत्रक समस्तीपुर 3 के द्वारा में0 एस 0के0 होमियो हॉल ब्लॉक रोड रोसरा को 45 दिन के लिये निलंबन की कार्यवाही की गई में0 राज ड्रग एजेंसी योगी चौक गांव पुर उजियारपुर के विरुद्ध 30 दिन की निलंबन की कार्यवाही की गई
में0 परीक्षित होमियो हॉल डुमरा मोहन नरसिंह शिवाजी नगर के विरुद्ध 30दिन निलंबन की कार्रवाई की गई।में0 राजेश होमियो हॉल शिवाजी नगर के विरुद्ध 30 दिन की निलंबन की कार्रवाई की गई।
संयुक्त छापामारी औषधी निरीक्षक समस्तीपुर एक एवं मद्य निषेध विभाग समस्तीपुर के द्वारा में0 गीता देवी होमियो हॉल होम्यो फार्मा मधु टोल जहांगीरपुर खानपुर के विरुद्ध 60 दिन की निलंबन की कार्यवाही की गई है