
गया पुलिस को बड़ी सफलता मिली 10वर्ष से फरार हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
गया पुलिस को बड़ी सफलता मिली 10वर्ष से फरार हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
गया जिले के रोशन गंज थाना अंतर्गत ऊंचला गांव के अंतर्गत उग्रवादियों द्वारा पुलिस जीप को लैंडमाइंस लगाकर 22 फरवरी2013 को उड़ा दिया गया था जिसमें एक स्थानीय नागरिक सहित सात पुलिसकर्मियों कुल 8 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी तथा इनके द्वारा पुलिस की राइफल गोली वायरलेस सेट इत्यादि लूट लिया गया था जिस के आरोप में रोशन गंज थाना कांड संख्या 10 /20 13 दिनांक 22फरवरी2013 को धारा 147, 148, 149, 353 ,427, 379 ,302, 124a ,120b,भादवी 3,4,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 27आर्म्स एक्ट एवं17 अपराधिक कानून संशोधन अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया था पुलिस अधीक्षक द्वारा इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमामगंज तथा रोशन गंज थाना को कांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर रोशन गंज थाना द्वारा कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त कमलेश यादव पिता तिलकधारी यादव साकी मेनका थाना इमामगंज जिला गया को सीआरपीएफ की मदद से गिरफ्तार किया गया तथा अग्रेतर कार्रवाई की गई है